अमरीकी एजेंसी ने जांचा हास्पिटल

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

मंडी  — अमरीका की एजेंसी यूएसएड के प्रतिनिधियों द्वारा सोमवार को जोनल अस्पताल मंडी के गायनी विभाग का दौरा किया गया। इस दौरान गायनी  डिपार्टमेंट में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही एजेंसी के प्रतिनिधियों ने यहां की कमियों पर भी नजर दौड़ाई। बता दें कि उक्त एजेंसी मंडी अस्पताल के गायनी डिपार्टमेंट को तकनीकी रूप से सहायता प्रदान कर रही है और कंपनी की ओर से सोमवार को गायनी डिपार्टमेंट का विशेष दौरा किया गया। अमरीकी एजेंसी यूएसएड का कार्यक्रम 2012 में शुरू किया गया था, जो कि मार्च 2018 तक चलेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के तीन अस्पतालों को तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है। इसमें एजेंसी द्वारा गायनी डिपार्टमेंट की कमियों को दूर करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है। निरीक्षण के लिए टीम द्वारा अस्पताल में कमियों को जांचा व उसकी रिपोर्ट बनाने के बाद अस्पताल को यूएसएड द्वारा मदद की जाएगी। गौरतलब हो कि मंडी जोनल अस्पताल प्रदेश के बड़े अस्पतालों में से एक है। हालांकि धर्मशाला व शिमला में बड़े अस्पताल हैं, लेकिन वहां पर साथ में ही मेडिकल कालेज की व्यवस्था है। इस कारण वहां पर मरीजों की अधिक तादाद नहीं है, लेकिन मंडी अस्पताल को मेडिकल कालेज नेरचौक से अटैच करने के बाद यहां मरीजों की तादाद अधिक हो गई है। अभी मेडिकल कालेज में अस्पताल को शिफ्ट नहीं किया गया है, जिस कारण जोनल अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App