अवैध खनन पर शिकंजा कसें अफसर

By: Nov 23rd, 2017 12:02 am

पंचकूला— उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिला में कहीं भी अवैध खनन न होने दें और जो भी अवैध खनन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। गौरी जोशी बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थीं। उन्होंने कहा कि गठित की गई कमेटी भी निरंतर अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षण करें। उन्होंने जिला में पीएनडीटी एक्ट को प्रभावी एवं कारगर ढंग से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और उन्होंने यह भी कहा कि वे कहीं पर भी कन्या भू्रण हत्या न हो, इसलिए निरंतर रेड भी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे आगामी दो दिन के अंदर इन घोषणओं पर की गई कार्रवाई की प्रगति अपडेट करें और इस दिशा में लिखित रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम विंडो पर आई शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App