अशोक राणा ने जीता हीरो मेस्ट्रो स्कूटर

By: Nov 19th, 2017 12:08 am

सोलन  — वर्मा सन्स ज्वैलर्स चौक बाजार सोलन  की फेस्टिव बोनांजा योजना का मुख्य ड्रा शनिवार शाम शोरूम परिसर में निकाला गया। इस दौरान पहला पुरस्कार हीरो मेस्ट्रो स्कूटर सिरमौर निवासी अशोक राणा को  दी गई। योजना का दूसरा इनाम हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सिरमौर के ही सोमदत्त को मिली। कमलेंद्र सिंह ने तीसरे पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी जीता है। जबकि एम डोगरा ने चौथा पुरस्कार जीत वाशिंग मशीन पर कब्जा जमाया। इसके अतिरिक्त पांचे पुरस्कार के तौर पर पांच स्मार्ट फोन व दस डिनर सेट के लिए भी ड्रा निकाले गए। राम लाल, गोविंद राम, रमेश चंद, वाईएस वर्मा व रमेश चंद ने स्मार्ट फोन जीते, जबकि जीतेंद्र कुमार, रमेश चंद, एम डोगरा, लाजवंती, प्रवीण, भूपेंद्र, भावक जैन, नीतू सिंह, नरेंद्र कुमार व प्रीति ने डिनर सेट जीते। दिनेश वर्मा ने जानकारी दी कि फेस्टिव बोनांजा योजना 21 सितंबर को शुरू हुई थी और 18 नवंबर तक योजना जारी रही। इस अवधि में दस हजार से अधिक की प्रत्येक खरीद पर ग्राहकों को एक कूपन दिया गया। इसी का ड्रा शनिवार को निकाला गया।  मोहन लाल वर्मा ने जानकरी दी कि ग्राहक संतुष्टि ही वर्मा सन्स का अंतिम उद्देश्य है। वर्मा संस में गुणवत्ता  के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाता, यहीं कारण है कि जो उपभोक्ता एक बार वर्मा सन्स से जुड़ता है ,वो वर्मा सन्ज परिवार का अटूट हिस्सा बन जाता है। वर्मा सन्ज में 100 फीसदी हॉल मार्क गहने ही बेचे जाते हैं। साथ ही सिर्फ आईजीआई सर्टिफाइड डायमंड्स ही ग्राहकों को उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि शोरूम में कलकत्ता लाइट वेट आभूषण, मंगलसूत्र, हिमाचली ट्रेडिशनल आभूषण, टेंपल आर्ट ज्वैलरी, जयपुरी मीनाकारी ज्वेलरी सहित सभी प्रकार के आभूषणों के बेहतरीन रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App