आईसीएफएआई हैदराबाद में लेक्चर

By: Nov 24th, 2017 12:08 am

चंडीगढ़— आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी में छठे एनजे यसास्वी मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया गया।  नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक फाइनांस एंड पॉलिसी के सीईओ तथा निदेशक डा. राथिन रॉय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। समारोह की अध्यक्षता डा. सी रंगाराजन, दी चांसलर, आईएफएचई, जो अविभाजित आंध्र प्रदेश के भूतपूर्व गर्वनर तथा भूतपूर्व आरबीआई गवर्नर हैं ने की। डा. राय  ने ‘राजकोषीय समेकन के साथ बने रहने की जरूरत’ पर विचार रखे। उन्होंने सरकार की तरफ से वित्तीय दूरदर्शिता, उधार की तरह विभिन्न राजकोषीय निर्णय में तथा खर्च और राजकोषीय लक्ष्यों प्रबंध के लिए जरूरतों पर बल दिया। डा. रॉय ने शराब और प्रवृत्ति के बीच एक दिलचस्प सादृश्य सार्वजनिक व्यय के नाम पर उधार की ओर आकर्षित किया। उन्होंने व्यापक आर्थिक स्थिरिकरण की ओर से उचित राजकोषीय निर्णय तथा राजकोषीय ध्वनि नीति के महत्त्व पर बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) अधिनियम 2003 और अपने को कम करने के भारत राजकोषीय घाटे के महत्व पर भी अपने विचार रखे। डा. राय ने राजकोषीय नीति बनाने तथा कार्यान्वयन में दूरदर्शिता के साथ काम करने की जरूरत पर बल दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App