आठ हजार में एक बोरी सीमेंट

By: Nov 19th, 2017 12:07 am

अरुणाचल प्रदेश के विजयनगर शहर में रहने वाले लोग एक सीमेंट की बोरी के लिए 8000 रुपए की कीमत चुका रहे हैं। विजयनगर में केवल 1500 निवासियों रहते हैं, जो चंगलांग जिले अंतर्गत आता है. इस शहर में कोई उचित सतह संचार भी नहीं है. लोगों को शहर में पहुंचने के लिए पांच दिनों तक पैदल चलना पड़ता है। हालांकि, यहां एक साप्ताहिक हेलिकॉप्टर सेवा है, लेकिन यह काफी हद तक मौसम की स्थिति के अधीन है। सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के कनिष्ठ अभियंता जुमुली अदो ने बताया, इस शहर में ज्यादातर लोग चाकमास और हाजोंग्स में निवास करते हैं, वो एक सीमेंट के बैग के लिए 8000 रुपए और डब्ल्यूसी पैन के लिए 2000 रुपए का अदा करते हैं। पीएचई विभाग शहर में व्यक्तिगत घरेलू लैट्रिन (आईएचएचएल) का निर्माण कर रहा है, जिसकी फंडिंग केंद्र द्वारा की जा रही है. केंद्र सरकार 10800 और राज्य द्वारा 9200  रुपए आईएचएचएल के लिए करती है। सभी सामग्रियां भारत-चीन-म्यांमार त्रि-जंक्शन पर चकमास द्वारा नामधाफा राष्ट्रीय उद्यान के माध्यम से विजयनगर पहुंचाई जाती हैं। यहां के लोग सीमेंट की एक बोरी के लिए 8000 (150 रुपए प्रति किलो) का भुगतान करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App