आशीष ठाकुर को सौंपा अध्यक्ष का ओहदा

By: Nov 18th, 2017 12:05 am

पालमपुर  —  सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में शुक्रवार को रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा एक इंटरेक्ट क्लब का गठन किया गया। इसमें रोटरी 3070 के  नामिनेटेड गवर्नर सुनील नागपाल ने  कॉलर पहनाकर आशीष ठाकुर को अध्यक्ष पद पर  नियुक्त किया। इसके अलावा सयूश बरवाल को प्रेजिडेंट इलेक्ट, मेघा को वाइस प्रेजिडेंट, वंशिका को सचिव, दीक्षा को सचिव इलेक्ट तथा  निरंजन को सार्जेंट एट आर्म बनाया गया।  डायरेक्टर  टीम में आरजू, रक्षित, रुचि तथा सूक्ष्म को लिया गया। क्लब सदस्यों में  पीयूष, शायना, काव्या, रक्षित, नव्या प्राची, लोकेश, अभिजीत, अंशिका, आदित्य, शुभम, प्रिंस, परितोष, कनिका, ऋषभ और शगुन को जगह दी गई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि रोटरी में  इंटरेक्ट क्लब इसलिए बनाए हैं, ताकि बच्चों में एक लीडरशिप क्वालिटी डिवेलप की जा सके और उनमें समाज सेवा की भावना अभी से भरी जाए, ताकि जो पूरे देश का भविष्य हैं, उन्हें आगे जाकर अच्छे प्लेटफार्म मिले और ज्यादा से ज्यादा लोगों से उनकी फेलोशिप बड़े । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रेवरेंड वीरेंद्र पाल और रोटरी क्लब के सदस्य डाक्टर विनय महाजन रोटरी 3070 नामिनेटेड गवर्नर सुनील नागपाल, डाक्टर विवेक शर्मा, डाक्टर रोहित गर्ग, एससी कपिला, जगोता, केके शर्मा, संजीव बाघला, चंचल शर्मा, बोधराज सूद, वाईआर बख्शी, कर्ण, जोनल रोट्रैक्ट प्रतिनिधि श्वेता ठाकुर, शैलजा भंगालिया, रोट्रैक्टर तुषार, रोट्रैक्टर साक्षी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App