इस हफ्ते की फिल्म —कड़वी हवा

By: Nov 26th, 2017 12:07 am

निर्देशक : नील माधव पंडा

पटकथा : नितिन दीक्षित

निर्माता : मनीष मुंड्रा, नील माधव पंडा

दिव्य हिमाचल रेटिंग   ***/5

‘आई एम कलाम, ‘जलपरी’ जैसी फिल्में बना चुके निर्माता-निर्देशक नीला माधव पांडा को बहुत सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं। साथ ही साथ भारत सरकार की तरफ  से पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। इस बार नीला ने एक बार फिर से अहम मुद्दे की तरफ  ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। क्या वह इस मकसद में सफल हो पाए है। यह कहानी एक रेतीले गांव से शुरू होती है, जहां पर दिव्यांग ‘नेत्रहीन’ हेदु संजय मिश्रा नामक बुजुर्ग अपने बेटे मुकुंद (भूपेश सिंह) बहू पार्वती तिलोत्तमा शोम और दो पोतियां पीहू और कूहू के साथ रहते हैं। गांव की जमीन बंजर होने के कारण वहां का किसान कर्जा तो ले लेता है, लेकिन फसल न हो पाने के कारण कर्जे को ब्याज सहित चुका पाने में असफल दिखाई देता है। इस वजह से किसानों की आत्महत्या एक आम बात बन चुकी है। किसानों से कर्जे का पैसा वसूलने का काम गुनु बाबू (रणवीर शॉरी) करते हैं। कभी कुछ किसान पैसे दे देते हैं तो कभी कुछ आनाकानी करते हैं, जिस वजह से गुनु चिंतित भी रहता है। वहां के लोग उसे यमदूत कहकर बुलाते  हैं। इसी बीच गुनु की मुलाकात हेदु से होती है और धीरे-धीरे हेदु एक खास शर्त पर गुनु की मदद करता है। गुनु वैसे तो ओडिशा का रहने वाला है, जहां उसके बीवी-बच्चे रहते हैं, पर वह काम-काज के सिलसिले में इस गांव में रहता है और चाहता है कि उसके बीवी बच्चे बहुत जल्द उसके साथ इस गांव में आ जाएं। अब क्या गुनु का परिवार गांव में आ पाता है। आखिरकार हेदू ने ऐसी क्या शर्त रखी थी, जिसकी वजह से कहानी में बहुत सारा उलटफेर होता है। यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App