ईरान में कबड्डी खेलेगी कुल्लू की कविता

By: Nov 22nd, 2017 12:03 am

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएगी हुनर

कुल्लू — कबड्डी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाने वाली प्रदेश की खिलाड़ी कविता एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाने को तैयार है। ईरान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशीप के लिए भारतीय टीम में चुनी गई इस खिलाड़ी को फिर स्थान मिला है। ईरान के तेहरान शहर में आयोजित होने जा रही अंतरराष्ट्रीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में कुल्लू की कविता भी भाग लेगी। 22 से 26 नवंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में कविता बतौर डिफेंडर शिरकत करेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कविता अपनी टीम के साथ मंगलवार रात दिल्ली से रवाना हो गई। कविता के चयन से लोगों में खुशी की लहर है। कुल्लू जिला कबड्डी संघ के प्रधान वेदराम, महासचिव विकास कात्यायन ने बताया कि कविता इससे पहले भी वर्ष 2014 में साउथ कोरिया में आयोजित एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। साथ ही 2013 में साउथ कोरिया और 2016 में गुवाहाटी में हुई अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भी वह गोल्ड मेडल हासिल करचुकी है।  विकास कात्यायन ने बताया कि इन दिनों कविता धर्मशाला के साई स्पोर्ट्स होस्टल में पढ़ाई कर रही है और आशा है कि कविता इस प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत सहित कुल्लू का नाम रोशन करेगी।

राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए ऊना के दो बॉक्सर सिलेक्ट

ऊना – ऊना जिला के दो बॉक्सर अंडर-17 वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में अपना जौहर दिखाएंगे। इन खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ी तेजेश्वर 26 नवंबर से सुंदरनगर में शुरू होने वाले प्रशिक्षण कैंप में खेल की बारीकियां सीखेंगे। इसके बाद चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में वह हिमाचल की ओर से भाग लेंगे। वहीं, ऊना जिला से एक अन्य खिलाड़ी मन कौंडल भी राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेगा। यह खिलाड़ी अंबाला में होने वाले नेशनल लेवल के कंपीटीशन में हिस्सा लेगा। कोच संदीप कुमार ने बताया कि दोनों खिलाड़ी बॉक्सिंग चैंपियन हैं। दोनों का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ऊना के समाजसेवी कमल शर्मा ने दोनों खिलाडि़यों को आर्थिक राशि भी भेंट की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App