ईवीएम की सुरक्षा जांचने पहुंचे डीसी

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

 संगड़ाह — उपायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीसी बडालिया ने शनिवार को डिग्री कालेज भवन संगड़ाह में मौजूद ईवीएम स्ट्रांग रूम व नियंत्रण कक्ष की जांच की। इस दौरान उपायुक्त ने तीन सुरक्षा घेरों में रखी गई वीवीपैट ईवीएम मशीनों के पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया तथा निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संगड़ाह नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की नियमित जांच के निर्देश दिए। उपायुक्त के स्ट्रांग रूम में लगे चार सीसीटीवी कैमरों की नियंत्रण कक्ष से की जाने वाली मॉनिट्रिंग की व्यवस्था की भी जांच की। स्ट्रांग रूम में मौजूद रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के 123 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहले घेरे में जहां केंद्रीय सशस्त्र बलों के 24 जवान पहरा दे रहे हैं, वहीं दूसरी घेरे में राज्य सशस्त्र बल तथा अंतिम सुरक्षा घेरे में स्थानीय पुलिस के चार जवान पहरा लगाए हुए हैं। उपायुक्त बीसी बडालिया ने बताया कि जिला के सभी निर्वाचन अधिकारियों अथवा एसडीएम को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वीवीपैट ईवीएम की पुख्ता व कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी समय-समय पर ईवीएम नियंत्रण कक्ष व स्ट्रांग रूम की जांच कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App