ऊना में 217 मरीजों की आंखें जांचीं

By: Nov 12th, 2017 12:05 am

ऊना —  रोटरी विलेज कोर रोटरी क्लब ऊना के तत्त्वावधान में 34वां वार्षिक निःशुल्क नेत्र जांच एवं आपरेशन शिविर शनिवार को डा. डीआर गर्ग स्मारक आरबीसी अस्पताल व सामुदायिक सेवा भवन में लगाया गया। इसका शुभारंभ रोटरी जिला 3070 के वरिष्ठ रोटेरियन एवं सलाहकार कंवर हरि सिंह ने किया, जबकि हिमोत्कर्ष के प्रादेशिक महासचिव पूर्ण लाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में रोटरी अस्पताल पालमपुर के नेत्र विशेषज्ञ डा. रोहित शर्मा व उनकी टीम ने रोगियों की जांच की। शिविर के दौरान  217 मरीजों की आंखों का चैकअप किया गया, जिसमें से 35 रोगियों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। 33 रोगियों को आंखों के निःशुल्क नजर के चश्मे दिए गए। कंवर हरि सिंह ने कहा कि आंखें हमारे शरीर का सबसे नाजुक व महत्त्वपूर्ण अंग है। इनकी देखभाल करनी चाहिए। शिविर प्रभारी चित्तविलास पाठक ने बताया कि यह शिविर 13 नवंबर तक चलेगा। आपरेशन के लिए चयनित रोगियों की आंखों में निःशुल्क लैंस डाले जाएंगे। संस्था की ओर से रोगियों को चायपान, अल्पाहार भोजन, आवास तथा दवाइयां व ऐनकें निःशुल्क बांटी जाएंगी। उन्होंने कहा कि रोगी अपना बिस्तर साथ लाएं। इस अवसर पर  रामदास जावाल, विद्यावान धीमान, बनवारी लाल, निरंजन सिंह, हरमेश सिंह, कैलाश पाठक, कुलदीप चंद, ओंकार नाथ, सरवण कुमार, कश्मीरी लाल, रामपाल व विजय कुमार आदि अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App