एक मूर्ख ने अर्जी दी, दूसरे ने ले ली

By: Nov 23rd, 2017 12:04 am

भाजपा का हार्दिक-कांग्रेस पर पटेल समुदाय को बेवकूफ बनाने का आरोप

अहमदाबाद— गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पाले में खड़े हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर बीजेपी ने बड़ा पलटवार किया है। बीजेपी ने हार्दिक और कांग्रेस पर पटेल समुदाय को आरक्षण के नाम पर बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि एक मूर्ख ने अर्जी दी और दूसरे मूर्ख ने अर्जी मानी और दूसरे को मूर्ख बोलते हैं। नितिन पटेल ने हार्दिक की प्रेस कान्फ्रेंस का जवाब देते हुए कहा कि पाटीदार समाज के सामने हार्दिक का नकाब उतर चुका है। हार्दिक अब वोट के लिए कांग्रेस पार्टी से सौदेबाजी करने में जुटे हुए हैं और अपने स्वार्थ के लिए समाज को बांट रहे हैं। हार्दिक पर जातिवाद की राजनीति का आरोप लगाते हुए नितिन पटेल ने कहा कि हार्दिक राजनीतिक फायदे के लिए समाज में अलग-अलग जातियों को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। नितिन पटेल ने गुजरात के पाटीदार समाज से अपील करते हुए कहा कि पाटीदार लोग हार्दिक पटेल और कांग्रेस के प्रलोभनों से सतर्करहें। उन्होंने कहा कि यह बात हार्दिक भी जानते हैं कि संविधान के हिसाब से 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देना संभव ही नहीं है। नितिन पटेल ने कहा कि हार्दिक पटेल कांग्रेस की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी के ऊपर आरक्षण कानून के सामने नहीं टिकेगा।

जेटली ने भी जड़ा गुमराह करने को आरोप

नई दिल्ली — वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात में आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर एक-दूसरे तथा गुजरात के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि देश का कानून साफ है कि किसी भी स्थिति में 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया सकता। श्री जेटली ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस संबंध में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि इस संबंध में कानून बिलकुल साफ है और यह उच्चतम न्यायालय ने बनाया है कि किसी भी स्थिति में कुल आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App