एचपीटीयू में परीक्षा के सफल संचालन पर मंथन

By: Nov 18th, 2017 12:02 am

हमीरपुर – प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. वीपी पटियाल ने बताया कि इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय से संबद्ध 44 महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। इसमें नवंबर व दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा के सफल संचालन के बारे में जानकारी दी गई। इसमें नव शुरू ऑनलाइन परीक्षा फार्म, कालेज स्तर पर परीक्षा शुल्क का संग्रह, परीक्षाओं में पीले और हरे रंग की मेमो का कार्यान्वयन, परीक्षा हाल में सीसीटीवी कैमरा और जैमर का इंप्लांटेशन, परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रक्रिया का ऑनलाइन अवलोकन व परीक्षा के दौरान यूएमसी भरना शामिल रहा। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय  के कुलसचिव डा. मदन कुमार ने बताया कि आज के तकनीकी युग में परीक्षा के संचालन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग अति आवश्यक है। कार्यशाला में वित्त अधिकारी अशोक कुमार धीमान, विवि के सहायक लेखा परीक्षक अशोक कुमार सूद, सहायक कुलसचिव संजीवन मनकोटिया, सहायक कुलसचिव रणवीर सिंह, विवेक नड्डा, दीपक शर्मा, रजनी कुमारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App