एसआरएम में दाखिले को करें ऑनलाइन आवेदन

By: Nov 18th, 2017 12:04 am

चंडीगढ़— एसआरएम यूनिवर्सिटी ने अपने समूह के सभी विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी फैकल्टी में बीटेक डिग्री प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन दाखिल किए जाने की शुरुआत होने की घोषणा की है। दाखिले की प्रक्रिया एसआरएम यूनिवर्सिटी एपी अमरावती, हरियाणा सोनीपत के कट्टनकुलाथुर, रामापुरम, वड़ापलानी और दिल्ली कैंपस के लिए एक जैसी होगी। बीटेक में सभी दाखिले इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा एसआरएमजेईईई के जरिए होंगे। यह कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जो देश भर के 130 केंद्रों तथा मध्य पूर्व के देशों में कुछ केंद्रों में 16 से 30 अप्रैल, 2018 के बीच करवाई जाएगी। एसआरएमजेईईई के दोनों तरह के अनिवासी और निवासी भारतीय आवेदन कर सकते हैं। 31 मार्च, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे। एसआरएम यूनिवर्सिटी योग्य और प्रतिभाशाली छात्रों को कई छात्रवृत्ति, फीस में छूट, पढ़ाई और अनुसंधान में सहायता की पेशकश करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App