कई तुड़वा चुके हैं हड्डियां

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

बिझड़ी — उपमंडल बड़सर के तहत बिझड़ी से उखली वाया कोट, बल्ह-बिहाल, धंगोटा-समताणा सड़क मार्ग पर जगह जगह फेंकी गई निर्माण सामग्री हादसों का कारण बनती जा रही है। पिछले काफी समय से इस सड़क मार्ग को अपग्रेड करने का काम चला हुआ है। अपग्रेड कार्य में लगी फर्म द्वारा कई स्थानों पर रेता-बजरी  फेंक रखा है। इसके चलते सड़क  पर हादसे पेश आने के चलते आधा दर्जन के करीब मोटर साइकिल व स्कूटर चालक अपनी हड्डियां तुड़वा चुके हैं। नियमों के अनुसार सड़क का किसी प्रकार का अपग्रेड कार्य करने से पहले सड़क पर चेतावनी का संकेत लगाना जरूरी  होता है। इसमें यह लिखना अति आवश्यक होता है कि सड़क अपग्रेड कार्य है, वाहन धीमी गति से चलाएं, परंतु बिझड़ी उखली सड़क, जो कि लगभग 16 किलोमीटर के करीब लंबाई की है। इसमें काम शुरू होने के बावजूद भी  किसी प्रकार का कोई चेतावनी संकेत नहीं लगा रखा है। जगह- जगह फेंकी गई निर्माण समग्री की वजह से वाहन स्किड हो रहे हैं। बता दें कि इस सड़क पर सबसे बड़ी समस्या छोटे वाहन चालकों को भारी वाहनों से पास लेने में पेश आ रही है।  स्थानीय लोगों में मोहिंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, रविंद्र सिंह, सुभाष, रोहित कुमार, राजो देवी, सतीश कुमार, संदीप शर्मा आदि ने संबंधित विभाग से उक्त सड़क मार्ग पर जगह-जगह फेंकी गई निर्माण सामग्री को हटाने की मांग की है। इन लोगों का यह भी कहना है कि अगर विभाग ने दो सप्ताह के अंदर बिझड़ी उखली सड़क मार्ग को ठीक नहीं किया तो ऐसे में ग्रामीण चक्का जाम करके विरोध जताएंगे। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद लखनपाल का कहना है कि बिझड़ी-उखली संपर्क मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। इस कारण समस्या पेश आ रही है। लोगों को पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए सड़क मार्ग पर पड़ी निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App