कटगांव-चगांव में देर रात तक वोटिंग

By: Nov 10th, 2017 12:05 am

भावानगर – जिला किन्नौर के निचार उपमंडल में विधानसभा चुनावों में तीनों उपमंडलों में सबसे अधिक मतदान रिकार्ड किया गया। जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक लगभग 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था व कुछ पोलिंग बूथों में लाइन अधिक होने के कारण पांच बजे के बाद भी मतदान जारी था। उपमंडल के चगांव पोलिंग बूथ में लंबी लाइन के चलते मतदान तय समय से अधिक देरी तक जारी रहा। क्राबा व कटगांव व चगांव बूथ में मशीन की खराबी के चलते मतदान में व्यवधान उत्पन्न हुआ था परंतु थोड़ी देर बाद मतदान सुचारू कर दिया गया था। चगांव बूथ में 800 से अधिक मतदाता हैं, जिसके चलते भी मतदान देर शाम तक जारी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार निचार उपमंडल में इस बार रिर्काडतोड़ मतदान किया गया है, जहां निचार उपमंडल में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था व अभी भी कुछ जगहों में मतदान जारी था, जबकि कल्पा में लगभग 70 प्रतिशत से अधिक व पूह में सबसे कम 70 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इन आंकड़ों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी। सभी मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App