कमेंट करने वाले पहले अपना करियर देखें

By: Nov 15th, 2017 12:06 am

एक बार फिर धोनी के बचाव में उतरे टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री

कोलकाता— भारतीय चीफ कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन किया है। शास्त्री ने कहा है कि दो बार के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान पर सवाल उठाने वाले अपने करियर को देखें। पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर समेत कुछ क्रिकेटर धोनी के टी-20 भविष्य पर सवाल उठा रहे थे। शास्त्री ने कहा, लोगों को धोनी पर कमेंट करने से पहले अपने करियर को देखना चाहिए। पूर्व कप्तान धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और यह टीम का दायित्व है कि वह इस लेजंड क्रिकेटर का समर्थन करे। शास्त्री फनैटिक स्पोर्ट्स म्यूजियम में 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के ऑटोग्राफ वाला बैट देख रहे थे। टीम इंडिया के चीफ कोच ने आगे कहा, मौजूदा टीम का कल्चर प्रदर्शन और क्वालिटी पर आधारित होती है। मैदान पर धोनी से बेहतर कोई नहीं है, चाहे वह विकेट के पीछे हों या बल्ले से प्रदर्शन की बात हो। शास्त्री ने भारतीय खिलाडि़यों की तारीफ करते हुए कहा, फील्डिंग में मौजूदा भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ है और यही क्वालिटी उसे पिछली भारतीय टीमों से अलग करती है। टीम इंडिया यहां 16 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट अभियान की शुरूआत करेगी।  टेस्ट सीरीज की शुरूआत से पहले कोच शास्त्री ने कहा, टीम इंडिया हमेशा जीतने के लिए ही जानी जाती है। हम उम्मीद करते हैं साउथ अफ्रीका रवाना होने से डेढ़ महीने पहले इस सीरीज में जीत दर्ज करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App