करछम गैरिसन में ‘लव यू पापा’

By: Nov 6th, 2017 12:05 am

76वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पेश किए मनमोहक नृत्य

रिकांगपिओ    – सीमांत क्षेत्र किन्नौर में तैनात पायनियर यूनिट ने अपना 76 वां स्थापना दिवस करछम गैरिसन में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मेजर डा. एसडीएम कल्पा अविनंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकतकी। करछम गैरिसन के तहत 1841 पायनियर यूनिट के कमांडर ले. कर्नल बीएस गहलावत, यूनिट के अफसर जवान उपस्थित थे। इस अवसर पर आर्मी ट्राइपिक स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी तरह महिला मंडल चोलिंग के सांस्कृतिक दलों ने किन्नौरी लोकनृत्य पेश किया। आर्मी ट्राइपिक स्कूल के एलकेजी छात्रों ने लव यू पापा, कजरा मोहब्बत वाला डांस प्रस्तुत कर अभिभावकों व उपस्थित जवान भी नाचने पर मजबूर हुए। इसी तरह छात्रों ने नेपाली डांस, पंजाबी भांगड़ा डांस, लद्दाखी डांस, डांडिया डांस प्रस्तुत किए। आर्मी के पोरटर जावानों ने भी पहाड़ी, कुल्लुवी नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं इस अवसर पर आर्मी जावानों ने स्वच्छता अभियान के तहत एक झांकी प्रस्तुत की, जिसे खूब सराहा गया। इस दौरान यूनिट के आस-पास के क्षेत्रों के ग्रामीणों व विभिन्न पंचायती राज संस्थानों से जुडे़ लोग भी विशेष तौर पर आमंत्रित थे। मुख्य अतिथि एसडीएम कल्पा मेजर डा. अविनंद्र शर्मा ने सभी यूनिट के अधिकारियों व जवानों को अपनी व जिला प्रशासन की ओर से 76 वां स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पायनियर यूनिट ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसमेें यूनिट ने आपस के लोकल लोगों को अपने हर कार्यक्रम में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि यूनिट की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से सेना एवं लोकल लोगों में आपसी सौहार्द का रिश्ता जोड़ा है। कार्यक्रम में कमान अधिकारी ने भी लोगों को कहा कि सेना के सभी कार्यक्रमों में उन्हें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने भविष्य में भी सेना के साथ स्थानीय लोगों से अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App