कालेज मनाएं आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग-डे

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को जारी किए निर्देश

 शिमला — विश्वविद्यालय सहित विवि से संबद्ध सभी कालेजों में आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग-डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों को ये निर्देश जारी किए गए हैं कि सात दिसंबर को संस्थानों में आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग-डे मनाया जाए। यूजीसी ने अपने निर्देशों में यह निर्देश कुलपतियों को दिए हैं कि इस दिन की महत्त्वता को समझते हुए विवि सहित कालेजों में इस दिन से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करना होगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को सशस्त्र बलों के जवानों द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में जागरूक करवाना होगा। पत्र में यूजीसी ने लिखा है कि इस दिन शिक्षण संस्थानों के कैंपस में डिबेट, सैनिकों के बलिदान से जुड़ी गाथाएं छात्रों की भागीदारी के साथ करवाई जाए। इस दौरान छात्रों को देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने वाले सशस्त्र बल कर्मियों के बारे में बताना है कि किस तरह ये जवान हमें आतंकवाद और प्राकृतिक आपदाओं से बचाते हैं। इन बलिदानों की महत्त्वता को देखते हुए आयोग ने यह तय किया है कि शिक्षण संस्थानों के छात्र भी इनके बारे में जानें और जागरूक हो सकें। वहीं यूजीसी के ये आदेश रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के तहत शिक्षण संस्थानों को जारी किए गए हैं। इस वर्ष मंत्रालय की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग-डे को विशेष रूप से मनाया जाए और पूर्व सैनिकों के हित के लिए कार्य किया जाए। सभी शिक्षण संस्थानों को सात दिसंबर को यह कार्यक्रम आयोजित करना जरूरी बताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App