किन्नौर में जमने लगे नदी-नाले

By: Nov 13th, 2017 12:05 am

जिला में तापमान जमाम बिंदु तक पहुंचने से बढ़ने लगी ठिठुरन

रिकांगपिओ – किन्नौर जिला में बीते दो-तीन दिनों से ठंड काफी बढ़ गई है। किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे नाको, चांगो, शलखर, हांगो, चुलिंग, कुन्नो-चारंग, नेसंग, छितकूल, आसरंग आदि का न्यूनतम तापमान जमाब बिंदु से नीचे चले जाने से नदी-नालों का पानी जमना शुरू हो गया है। धार्मिक पर्यटन स्थल नाको स्थित प्राकृतिक झील के किनारों का पानी तक जमना शुरू हो चुका है। यदि ठंड का प्रकोप इसी तरह जारी रहा, तो आगामी एक-दो सप्ताह के भीतर नाको झील का पानी पूरी तरह जम सकता है। इन दिनों नाकों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। जांसकर व ग्रेट हिमालयन पर्वत मालाआें के अधीन आने वाले किन्नौर जिला में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों ने भी सर्दियों से मुकाबला करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें सर्दियों के लिए ईंधन की लकड़ी आदि के भंडारण का कार्य जोरों पर चल रहा है। इसी तरह दुकानों में भी इलेक्ट्रिक उपकरणों की मांग बढ़ गई है। बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग अपने कामकाज को निपटाने में भी बाजी देखे जा रहे हैं, ताकि बर्फबारी से पहले सभी जरूरी कार्यों का निपटारा हो सके। जिला किन्नौर में सर्दियों के दौरान अत्यधिक बर्फबारी के कारण कई ग्रामीण इलाकों में संपर्क सड़क मार्ग कई दिनों तक बंद रहते हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों के ग्रामीण आगामी पांच-छह महीने तक खाद्य वस्तुआें का भी भंडारण अक्तूबर व नवंबर माह में ही कर लेते हैं, ताकि सड़क मार्गों के बंद रहने पर खाद्य वस्तुओं की कमी न रहे। इन दिनों किन्नौर के ग्रामीण इलाकों में खाद्य वस्तुआें का भंडारण करने का भी कार्य चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App