किराया दो, नहीं तो दुकानों में जड़ेंगे ताला

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

डमटाल  — राम गोपाल मंदिर डमटाल में गुरुवार को मंदिर की जंगल और चक्की खड्ड की भूमि की खुली बोली नूरपुर के एसडीएम आबिद हुसैन के नेतृत्व कार्रवाई की गई। इस अवसर पर उनके साथ इंदौरा के एसडीएम विशेष तौर पर उपस्थित रहे। राम गोपाल मंदिर की जंगल की भूमि को चराई हेतु एक वर्ष के लिए खुली बोली कारवाई गई, जिसमें बोलीदाताओं ने जंगल की भूमि पर बोली लगाकर तीन लाख 81 हजार में बोलीकर्ता ने अपने नाम किया, जबकि पिछली मर्तबा यह बोली एक लाख तक ही सीमित रही थी। वहीं, चक्की खड्ड में भी चराई के लिए भूमि को बोलीकर्ता ने 35 हजार की उच्चतम बोली लगाकर अपने किया। एसडीम नूरपुर ने डमटाल पहुंचने पर डमटाल राम गोपाल मंदिर की भूमि पर बसें, जिन्होंने मंदिर को अभी तक किराया जमा नहीं करवाया है, के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई अमल में लाने को कहा है। उन्होंने बताया कि सभी डिफाल्टरों को मंदिर ने नोटिस जारी कर एक हफ्ते में किराया भरने को कहा गया था, लेकिन अभी तक किराया अदा नहीं किया गया है, जिसके चलते अगले सप्ताह गुरुवार को जिन लोगों ने किराया अदा नहीं किया है, उन सभी दुकानों पर प्रशासन ताला जड़ देगा और उनके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, मंदिर की भूमि से कटे खैर के पेड़ों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने डमटाल पुलिस चौकी प्रभारी को मंदिर में तलब किया और अभी तक की दोषियों पर हुई कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट करने को कहा और कहा कि जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछा किया जाए। इसके बाद एसडीएम नूरपुर और इंदौरा के एसडीएम डमटाल राम गोपाल मंदिर की गोशाला में पहुंचे और गोशाला में जारी निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीओ श्मशेर मिन्हास, यशपाल सिंह, पटवारी तरबीज सिंह, मंदिर के क्लर्क राजेश कुमार, हैड कांस्टेबल संत राम मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App