कुपवाड़ा में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोएबा (एलईटी) के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा में मागम क्षेत्र को घेर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसी ही सुरक्षा बल उनके ठिकाने पर पहुंचे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने पाकिस्तान मूल के तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलते ही सोमवार आधी रात को सर्च आपरेशन की शुरुआत हुई थी। इसमें सीआरपीएफ, पुलिस और सेना तीनों शामिल थे। आतंकियों से पहले आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। इसके जवाब में हमने तीन आंतकियों को मार गिराया। श्री खान ने बताया कि आतंकवादियों के पास से तीन एके रायफल तथा बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था। यह वारदात पुलवामा जिले के अवंतीपुरा इलाके में हुई थी, जहां अज्ञात हमलावरों ने सेना की 42 राष्ट्रीय रायफल्स और एसओजी की एक संयुक्त पार्टी पर हमला किया था। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App