कैमरे ने किया लावा रिकार्ड

By: Nov 15th, 2017 12:04 am

ज्वालामुखी के लावा की चपेट में आने के बाद किसी भी चीज का बचना शायद ही मुमकिन हो, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के हवाई में एक ज्वालामुखी की चपेट में आने के बाद एक कैमरा न सिर्फ बच निकला बल्कि उसने उस दौरान हुई हर घटना को भी रेकॉर्ड कर लिया। यह वाकया हवाई के एरिक स्टॉर्म के साथ हुआ। एरिक पेशे से एक टूरिस्ट गाइड हैं और वह लोगों को ज्वालामुखी की सैर करवाते हैं। एरिक, हवाई के जिस ज्वालामुखी की सैर करवाते हैं, वह उस द्वीप के सबसे ऐक्टिव पांच ज्वालामुखी में से एक है। एरिक ने हमेशा की तरह वहां अपना ‘गोप्रो’ कैमरा लगा रखा था। एक पर्यटक से बात करने के दौरान उन्होंने देखा कि ज्वालामुखी का लावा उनके कैमरे की तरफ बढ़ रहा है। इसके बाद उनका कैमरा पूरी तरह उस लावा में गुम हो गया। थोड़ी देर बाद एरिक ने जिऑलॉजिकल हथौड़े की मदद से अपने कैमरे को बाहर निकाला। एरिक को पूरी उम्मीद थी कि उनका कैमरा पूरी तरह खराब हो गया होगा, लेकिन उन्होंने पाया कि कैमरा उस वक्त भी ऑन था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App