कैरियर रिसोर्स

By: Nov 15th, 2017 12:03 am

संघ लोक सेवा आयोग

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद – असिस्टेंट सॉयल कंजर्वेशन, साइंटिफिक आफिसर(केमिकल)।  रिक्तियां – 19 .  शैक्षणिक योग्यता – निर्धारित विषयों में परास्नातक डिग्री व अनुभव।  आयु  सीमा – 18 से 30 वर्ष व 18 से 50 वर्ष ( पदानुसार)। आवेदन की अंतिम तिथि – 16 नवंबर, 2017.

आवेदन प्रक्रिया-  इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूदा दिशा- निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। उसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर आगामी कार्रवाई के लिए सुरक्षित रख लें। आवेदन शुल्क-  सामान्य वर्ग -25 रुपए और अन्य वर्ग निशुल्क।

वेबसाइट देखें – www.upsc.gov.in

गोवा यूनिवर्सिटी

गोवा यूनिवर्सिटी द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पद – आफिस असिस्टेंट, आफिस अटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट और सिक्योरिटी सुपरवाइजर।

रिक्तियां – 17.

शैक्षणिक योग्यता – पदों के अनुसार।

चयन – साक्षात्कार के आधार पर

साक्षात्कार स्थल – एडमिनिस्टे्रटिव ब्लॉक, गोवा यूनिवर्सिटी

साक्षात्कार की तिथि –  आफिस असिस्टेंट के लिए

20 नवंबर, आफिस अटेंडेंट के लिए 21 नवंबर, टेक्निकल असिस्टेंट और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए 22 नवंबर, 2017।

आवेदन प्रक्रिया –  इच्छुक उम्मीदवार अपने बायोडाटा के साथ अनुभव व अन्य दस्तावेजों की मूल प्रतियां एवं स्वप्रमाणित डाया प्रतियों को लेकर निर्धारित साक्षात्कार स्थल पर पहुंचें।

वेबसाइट देखें – www.unigoa.ac.in

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मेें निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पद – आईटीआई अप्रेंटिस (फिटर, इलेक्ट्रीशिन, मशीनिस्ट, टर्नर)।

रिक्तियां – 20 .

शैक्षणिक योग्यता – संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास का प्रमाणपत्र।

आयु  सीमा – 14 से 24 वर्ष (25 नवंबर, 2017 के आधार पर)।

आवेदन की अंतिम तिथि – 25 नवंबर, 2017. आवेदन शुल्क – सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क। आवेदन प्रक्रिया –   उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र और मांगे गए सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ संलग्न कर ‘मैनेजर(एचआरएम), नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन, प्लांट साइट नरौरा, पीओ-एनएपीपी टाउनशिप, नरौरा, बुलंदशहर-203389 (यूपी)’ के पते पर भेजें।

वेबसाइट देखें – www.npcil.nic.in


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App