कैहरियां-गुगलाड़ा मार्ग पर धूल ही धूल

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

 जवाली  — उपमंडल जवाली के अंतर्गत कैहरियां चौक से गुगलाड़ा को जाने वाले संपर्क मार्ग पर तकरीबन 50 मीटर हिस्से पर बिछाई गई मिट्टी व बजरी वाहन चालकों के साथ-साथ दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गई है। जब भी कोई वाहन इस धूल-मिट्टी वाले मार्ग से गुजर रहा है तो सारी धूल उड़कर दुकानों के बीच पहुंच रही है जिससे दुकानों के अंदर रखा गया कीमती सामान खराब हो रहा है। इसके अलावा दुकानदारों को भी उड़ रही धूल के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार अपनी दुकानों में नाक पर रुमाल बांधकर बैठ रहे हैं और विभाग को कोस रहे हैं। दुकानदारों सोम राज, अश्विनी, पवन कुमार, जतिंद्र कुमार, सौरभ, विपिन, गुड्डू, विशनु, निशांत, प्रेम कुमार, सुरेश कुमार, सुशील कुमार, कपिल, राकेश कुमार, गुरजीत सिंह इत्यादि ने कहा कि करीब चार-पांच दिन पहले कैहरियां चौक से गुगलाड़ा को जाने वाले मार्ग पर विभाग ने मिट्टी व बजरी तो बिछा दी, लेकिन आजतक इस पर कोलतार बिछाने का कार्य नहीं हो पाया है जिस कारण जब भी कोई वाहन गुजर रहा है तो धूल उड़ रही है और दुकानों में जा रही है जिस कारण सारा सामान खराब हो रहा है।  इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के एसडीओ रविंद्र कंदौरिया से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग को कैहरियां से ढन चौक तक चौड़ा करने का कार्य चला हुआ है तथा जिस हिस्से पर मिट्टी डाली गई है वो हिस्सा काफी नीचा है जिस कारण बारिश का पानी सड़क पर ही खड़ा रहता था, उसको उंचा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मार्ग पर कोलतार डालने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक कोलतार डालने का कार्य शुरू नहीं होता है तब तक टैंकर के माध्यम से पानी उक्त धूल-मिट्टी पर डाला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App