कोटखाई केस सुलझाने में केंद्रीय जांच एजेंसी फेल

By: Nov 18th, 2017 12:20 am

सीएम बोले, गिरफ्तारी के सिवाय कुछ नहीं कर पाई सीबीआई

शिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि कोटखाई गैंगरेप व मर्डर मिस्ट्री मामले में सीबीआई असफल साबित हो रही है। दिल्ली से शिमला लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सीबीआई को बड़े विश्वास के साथ यह जांच सौंपी गई थी कि जल्द इसके नतीजे आएंगे, मगर कोटखाई थाने में नेपाली सूरज की मौत के मामले में गिरफ्तारियों के सिवाय जांच एजेंसी कुछ नया नहीं कर सकी है।  यहां तक कि इस मामले में सीबीआई असफल तो रही ही है, बल्कि उसने जांच की दिशा भी मोड़ दी। इतने माह गुजर जाने के बाद प्रदेश के लोगों को विश्वास था कि जल्द असलियत सामने आएगी, मगर ऐसा कुछ नहीं हो सका। मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटने के बाद आईजीएमसी में अपनी आंखें चेक करवाने के लिए आए थे। सीबीआई ने कोटखाई प्रकरण में गुरुवार को ही शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यूडी नेगी जो वर्तमान में विजिलेंस ब्यूरो में एसपी के पद पर तैनात हैं, को गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया है। उनको पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ने चार रोज पहले ही फिर से कोटखाई के हलाइला जंगल में जांच पड़ताल की थी। वहीं कई लोगों के साथ-साथ पूर्व में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों से भी दोबारा पूछताछ की थी। अब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ताजा बयान के बाद प्रदेश में इस मुद्दे पर सियासत गर्मा सकती है।  विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कोटखाई प्रकरण पर सरकार व पुलिस को कटघरे में खड़ा किया था। यहां तक कि भाजपा द्वारा चुनावों के दौरान जो विजन डाक्यूमेंट जारी किया गया, उसमें भी इस प्रकरण का हवाला दिया गया था।  बहरहाल, चर्चा यही है कि सीबीआई इस मामले में कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां कर सकती है, जिनसे इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो सकता है।

हाइ कोर्ट में 20 दिसंबर को दाखिल करनी है अंतिम रिपोर्ट

सीबीआई कोटखाई प्रकरण में फाइनल स्टेटस रिपोर्ट 20 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में पेश करेगी। इससे पूर्व न्यायालय से सीबीआई ने यह आग्रह भी किया था कि मीडिया इस संवेदनशील मामले में अनावश्यक तरीके से हस्तक्षेप न करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App