कोलकाता टेस्ट में श्रीलंका मजबूत

By: Nov 19th, 2017 12:06 am

मैच का तीसरा दिन, चार विकेट खोकर बनाए 165 रन

कोलकाता  – भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक बार फिर से पूरा खेल नहीं हो सका। शनिवार को खराब रोशनी की वजह से मैच समय से पहले खत्म हो गया। तीसरे दिन की आखिरी गेंद तक श्रीलंकाई टीम ने 165/4 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने मुकाबले पर अपनी पकड़ी बनाई हुई है और पहली पारी में भारत के स्कोर से महज सात रन पीछे है। दिन का खेल समाप्त होने तक दिनेश चांदीमल 13 और निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। इससे पहले पांच विकेट के नुकसान पर 74 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम कुल 172 रन ही बना सकी। उसके लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। अंत में रिद्धिमान साहा (29), रवींद्र जडेजा (22), भुवनेश्वर कुमार (13), मोहम्मद शमी (24) ने अहम योगदान दिया। श्रीलंका की टीम ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के सिलसिले को जारी रखा और उनकी तरफ से सुरंगा लकमल ने चार विकेट लिए। भारत के 172 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खास नहीं रही। पारी के 5वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने करुणारत्ने को महज आठ रन के योग पर आउट कर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद 7वें ओवर में भुवनेश्वर ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सदीरा समराविक्रमा को 23 रन के स्कोर पर विकेटकीपर साहा के हाथों में लपका दिया। इन दोनों शुरुआती झटकों के बाद लाहिरू थिरिमान्ने (51) और एंजेलो मैथ्यूज (52) ने टीम मजबूती दी और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की, लेकिन चाय से लौटने के बाद उमेश यादव ने पहले लाहिरू थिरिमान्ने और एंजेलो मैथ्यूज को आउट कर टीम इंडिया को जरूरी विकेट दिलाए। इसके बाद भारतीय टीम मैच में कुछ रोमांच पैदा कर पाती उससे पहले ही खराब रोशनी की वजह से दिन का खेल समय से पहले खत्म करना पड़ा। भारत की तरफ से भुवनेश्वर और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए।

फेक फील्डिंग पर उखड़े कोहली

कोलकाता— कोलकाता टेस्ट मैच के बीच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली गुस्से से लाल हो गए। दरअसल, भारतीय पारी के 53वें ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज दाशुन शनाका गेंदबाजी करने मैदान पर आए। ओवर के चौथे गेंद पर उनके सामने भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी कर रहे थे। भुवनेश्वर ने गेंद को कवर प्वाइंट की तरफ धकेला, लेकिन तभी श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने स्लाइड लगाई और थ्रो करने का नाटक किया, क्योंकि उस समय वह गेंद के बिलकुल करीब नहीं थे तथा दूसरे फील्डर ने गेंद पकड़कर थ्रो किया। मैदान पर मौजूद अंपायर नाइजेल लांग और जोएल विलसन ने इसे फेक फील्डिंग नहीं माना। अंपायर के इस फैसले से विराट कोहली काफी नाखुश नजर आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App