क्रॉकरी के स्टालों पर टिकी सबकी निगाहें

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

शाहपुर — प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से शाहपुर में तहसील कांप्लेक्स के सामने सजे ट्रेड फेयर में बुधवार को लोगों ने जमकर खरीददारी की। इस दौरान पर्दे के स्टाल पर लोगों ने गोवा, पैच, झालर वाले पर्दों की भी खूब खरीददारी की। साथ ही विभिन्न आकर्षक रंगों तथा सुंदर डिजाइनों में लगे पर्दों को लोगों ने खूब पसंद किया। 150 रुपए से शुरू पर्दों की श्रेणी को भी ग्राहकों ने भी जमकर खरीदा। घर में प्रयोग होने वाले डस्टबिन, बाल्टी, टब, प्लेट, कप  व ग्लास आदि भी ग्राहकों को खूब भाए। सर्दियों का मौसम होने के कारण लोग कंबल, रजाई, तलाई, चादर, जैकेट की जमकर खरीददारी कर रहे हैं।  टे्रड फेयर में सहारनपुरी फर्नीचर, डै्रसिंग टेबल, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, मेज व झूला आदि भी खूब बिके। क्रॉकरी, होम एंप्लाइसेस  व फर्नीचर के स्टाल पर भी खूब भीड़ रही। मेलों में बच्चों ने झूलों का भी जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही लजीज व्यंजनों का भी जायका लिया। मेले के मालिक मनजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के व्यंजन तथा हिमाचल के उत्पाद, कंबल, टोपी व शाल आदि के साथ लकड़ी का सामान भी टे्रड फेयर में मिलता है, जिससे यहां के बेरोजगारों को भी रोजगार प्रदान होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App