खलियार स्कूल पहुंची केंद्रीय टीम

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

मंडी — केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम ने मंडी क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय खलियार का मंगलवार को निरीक्षण किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन के गुरुग्राम रीजन की असिस्टेंट कमिश्नर केएस चुग के नेतृत्व में आई पांच सदस्यीय टीम ने स्कूल के लिए लीज पर उपलब्ध जमीन का भी निरीक्षण कर स्कूल प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान स्कूल में डिफेंस वूमन वेलफेयर एसोसिएशन व अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल प्रधानाचार्य व निरीक्षण टीम से मिलकर स्कूल में नए भवन निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई। असिस्टेंट कमिश्नर ने कहा कि यह मामला संगठन के ध्यान में है, लेकिन स्कूल के पास अपनी जमीन न होने के कारण यह देरी हुई है। अभी स्कूल के नाम जमीन लीज हो गई है और स्कूल को जमीन मिल गई है तो इस पर शीघ्र ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। भवन निर्माण को लेकर देरी का कारण अभी तक केंद्रीय विद्यालय चंडीगढ़ रीजन के अंडर था, लेकिन अब केंद्रीय विद्यालय मंडी को बदलकर गुरुग्राम रीजन के अंडर कर दिया गया है। अभी तक गुरुग्राम रीजन के लिए मामला नया है। स्कूल भवन को बनाने की पूरी प्रक्रिया को जानने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्कूल बीच में गुजर रही सड़क को हटवाकर इसे स्कूल के बाहरी हिस्से से ले जाने के लिए स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए। स्कूल प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने बताया कि स्कूल के भवन निर्माण को लेकर सर्वे भी करवाया गया है, लेकिन सड़क को लेकर समस्या आ रही है, जिसे लेकर कई बार जिला प्रशासन को भी अवगत करवाया गया है। अभी तक कोई भी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है।  उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को इस सड़क के बाहरी एरिया से निकलवाने के लिए सहयोग मांगा है, ताकि स्कूल में नया भवन बनाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में सरिता गुलेरिया, शांता ठाकुर, बबली, मीना देवी, आशा, जसोमति, अंजू मेहता, डिंपल शर्मा, लता, गायत्री, नीतू, सुनीता ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App