खाकी से डरे, कूड़ा जलाया

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

डैहर — डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत चमराड़ा में खुले में गंदगी फैलाने को लेकर डीसी मंडी मदन चौहान से शिकायत के बाद इस पर संज्ञान लिया है।  मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएसपी सुंदरगनर व पंचायत प्रधान को मौका कर एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए गए थे। प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा भी खुले में गंदगी फैलाने को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। समाचार पत्र व जिला प्रशासन के मामले में संज्ञान लेने के बाद ही लोगों द्वारा उक्त गंदगी को फेंकने का क्रम बंद हो पाया था। इसके बाद गत 17 नवंबर को डीएसपी सुंदरगनर के आदेशानुसार डैहर पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी गिरधारी लाल ने गंदगी फेंकने वाली जगह का मौका कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट को भेज दी है। पुलिस का गंदगी को लेकर मौका करने के बाद गंदगी फैलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को गंदगी वाले स्थान पर पड़ी जूठी पत्तलों, डिस्पोजल गिलास व अन्य सामान को एकत्रित कर जलाया गया। पुलिस के मौका करने के बाद हालांकि अब यह देखना रोचक रहेगा कि लोग अब फिर से उसी जगह पर गंदगी फेंकेंगे या नहीं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App