खुंडियां बाजार में अवैध कब्जों पर डंडा

By: Nov 18th, 2017 12:05 am

खुंडियां    —  खुंडियां बस स्टैंड में बस दुर्घटना में एक छोटी बच्ची की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार को अवैध कब्जों की निशानदेही की गई। दुकानदारों द्वारा लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने से आए दिन बाजार में हादसे पेश आते हैं। मगर बच्ची की मौत ने प्रशासन को भी हिला के रख दिया है।  लगभग 50 से ज्यादा दुकानदारों का महकमे की जमीन पर अवैध कब्जा है। लोक निर्माण विभाग भी हर बार नोटिस देकर आज तक अपना पलू झाड़ता रहा। यही कारण है कि लोग बेखौफ दुकानदारी करते रहे। स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो सब कुछ आंखों के सामने देखते हुए भी चुप बैठक रहे। अगर समय रहते विभाग ने कार्रवाई की होती तो आज ये हादसा न होता। साथ ही आज तक बाजार में जितने भी हादसे हुए हैं उसके नुकसान की भरपाई अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से करनी चाहिए, ताकि उनकों सबक मिल सके।  उधर, जब इस बारे में तहसीलदार खुंडियां पवन कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि मैने हाल ही में खुंडियां तहसील का कार्यभार संभाला है तथा बच्ची की मौत से उन्हें भी बहुत दुख हुआ है। खुंडियां में कोई भी अवैध कब्जा होगा उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर  हटाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App