गगरेट में सात को भारी पड़ेगा पार्टी से पंगा

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक — ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलबंत परमार ने बताया कि गगरेट विस चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया के खिलाफ  कार्य करने एवं भितरघात करने के दायरे में आए सात कांग्रेसी नेताओं के निष्काशन की सिफारिश जिला कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस को भेजी गई है। बलबंत परमार ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस गगरेट के अंतर्गत ठाकुर गुरचरण सिंह, मधुसूदन, रामलुभाया, पूर्व जिला पार्षद अश्वनी ठाकुर, कर्नल मोहिंदर सिंह, कमल ठाकुर एवं बृजपाल के निष्कासन की सिफारिश की गई है। नगर पंचायत दौलतपुर चौक में मंगलवार को गगरेट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलबंत परमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्वतमान विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। महासचिव वेद प्रकाश ने बताया कि इस बैठक में सभी बूथ कमेटियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के अतिरिक्त ओमराज कंवर, राजिंद्र जसवाल, कै. वतन चंद, अजय पाल सिंह, युंका अध्यक्ष विजय ठाकुर, जिला पार्षद मनु शारदा, सुरेंद्र सिंह, जसवंत राय, ओम प्रकाश, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, कल्याण सिंह इत्यादि ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बैठक में हर बूथ पर हुई वोटिंग की जानकारी ली गई एवं हर बूथ अध्यक्ष ने विधायक राकेश कालिया की जीत को पक्का बताया। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं से मिली फीडबैक के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी 5000 मतों से जीत दर्ज करते हुए चौका लगाएंगे और प्रदेश में गगरेट की जनता को कुशल नेतृत्व मिलेगा। नगर परिषद दौलतपुर चौक उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदधिकारियों को संबोधित करते हुए विधायक राकेश कालिया ने कहा कि उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गगरेट विस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाया है और कभी भी जात पात की राजनीति करके समाज को नहीं बांटा। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विकास के नाम पर वोट दिया है। कालेज का सरकारीकरण, घनारी में तहसील एवं कलोह में सब तहसील के अतिरिक्त पेयजल एवं सिंचाई ट्यूबवेल और स्कूलों का अपग्रेडेशन इत्यादि विकास के कार्यों की वजह से जनता ने उनमें विश्वास जताया है। इसी वजह से चुनाव के बाद भी इतनी भारी संख्या में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में उपस्थित हुए है, क्योंकि 18 दिसंबर को उनको कांग्रेस की जीत निश्चित लग  रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App