गलियां तो दूर… यहां तो बदहाल सड़कें रोक रहीं एंबुलेंस का रास्ता

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

घुमारवीं — खस्ताहाल सड़कों तथा खराब रास्तों के कारण बिलासपुर जिला के लगभग दस फीसदी हिस्से के लोग 108 एंबुलेंस सेवा से वंचित हैं। यह 10 फीसदी हिस्सा जिला के दुर्गम क्षेत्रों में शामिल है। जिनमें झंडूता के धनीपखर, कोटधार का कुछ क्षेत्र, कोसरियां, बबैली, कलोह, त्यून, पन्याली, खेमडा कला, मामणू, धुवावी छेता व जामला सहित अन्य दूर-दराज क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में छोटे वाहन ही बीमार होने पर एंबुलेंस के विकल्प के तौर पर काम आते हैं। छोटे वाहनों  से मरीजों को मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है। उसके बाद 108 एंबुलेंस की सुविधा लोगों को मिल पाती है। लोगों का कहना है कि यदि इन क्षेत्रों में यदि प्रशासन छोटी एंबुलेंस सेवा शुरू कर दे, तो लोगों को एंबुलेंस की सुविधा मिल जाएगी। वहीं, विशेषज्ञों की मानें, तो 108 एंबुलेंस की फोर वाई फोर जिप्सी की सुविधा भी उपलब्ध है। यदि इन क्षेत्रों में जिप्सी वाली एंबुलेंस की सुविधा प्रशासन शुरू कर दे, तो एंबुलेंस की सुविधा से वंचित लोगों को भी इसका लाभ मिल सकता है। हालांकि जिला के  90 प्रतिशत क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा पहुंचने का अधिकारी दावा कर रहे हैं। लेकिन, बावजूद इसके जिला में ऐसे कई दुर्गम क्षेत्र हैं, जिनमें लोगों को 108 एंबुलेंस सेवा की सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों को होने वाली परेशानियों का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बात यदि जिला के प्रमुख शहरों की करें, तो बिलासपुर, घुमारवीं, स्वारघाट, झंडूता, बरठीं, बरमाणा व शाहतलाई सहित अन्य शहर की तंग गलियों व सड़कों पर 108 एंबुलेंस सेवा सरपट दौड़ रही है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला के दुर्गम क्षेत्रों में कई गांवों अभी तक सड़क सुविधा से महरूम हैं। जिला के कई क्षेत्र कच्ची सड़कों से ही जुड़ पाए हैं।  जिला में कई ऐसे दुर्गम क्षेत्र हैं, जहां पर सरकारों ने सड़कें, तो पहुंचा दी। लेकिन, सड़कें पक्की न होने के कारण इनकी हालत खराब है। जिस पर वाहन चलाना, तो दूर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन गांवों में बीमार पड़ने पर लोगों को 108 एंबुलेंस सेवा की सुविधा नहीं मिल पाती है।

छोटी एंबुलेंस होगी कारगर साबित

जिला के जिन दुर्गम क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा नहीं पहुंच पा रही है। उन क्षेत्रों में यदि प्रशासन छोटी एंबुलेंस शुरू कर दें, तो लोगों को राहत मिलेगी। फोर वाई फोर जिप्सी एंबुलेंस सेवा बिलासपुर जिला के दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों के लिए कारगर साबित होगी। श्रीनयनादेवी जी में नहीं मिल रही सुविधा  विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयना देवी जी में लोगों को अभी तक 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पर रहा है। जरूरत पड़ने पर  श्रीनयना देवी जी में 108 एंबुलेंस स्वारघाट सहित अन्य क्षेत्रों से भेजनी पड़ती है। हालांकि श्रीनयना देवी जी मंदिर में मेलों के दौरान श्रद्धालुओं के लिए 108 एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App