गाडि़यों में डस्टबिन रखें ड्राइवर

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

देहरादून में सीएम की पर्यावरण संरक्षण में साथ देने की अपील

देहरादून — मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में पर्यावरण प्रभावित करने वाले वाहनों की रोकथाम, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हेलमेट की अनिवार्यता तथा वाहनों में डस्टबिन बैग रखे जाने के निर्देश दिए हैं। वाहनों के रजिस्ट्रेशन के समय ही उनमें डस्टबिन बैग रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले स्मार्ट डीएल एवं स्मार्ट आरसी की भी शुरुआत की। गुरुवार को सचिवालय में ई-चालान प्रक्रिया संचालित किए जाने से संबंधित डेमोस्ट्रेशन का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस व्यवस्था को शीघ्र प्रभावी ढंग से प्रदेश में लागू किए जाने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ई-चालान व्यवस्था के साथ ही डीएल एवं आरसी के लिए भी इसी प्रकार का साफ्टवेयर विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि ई-चालान की व्यवस्था होने से सड़कों पर एवं प्रवेश द्वारों पर अनावश्यक सड़क जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा। उन्होंने चेक पोस्टों के साथ ही सभी थानों में इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। शहरों में यातायात को नियंत्रित करने,  पर्यावरण प्रभावित करने वाले वाहनों की पहचान करने, वाहन के प्रवेश स्थल से ही उसकी गतिविधि की जानकारी आदि उपलब्ध होने संबंधी साफ्टवेयर तैयार करने के लिए भी कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। इस संबंध में डी. सेंथिल पांडियन ने सचिवाल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने जानकारी दी कि इसके लिए साफ्टवेयर विकसित किया गया। इसका सीधा कनेक्शन परिवहन मंत्रालय के वाहन साफ्टवेयर से रजिस्टर होगा। इस प्रक्रिया में वाहन नंबर डालते ही वाहन से संबंधित सभी डाटा, उसके स्वामी एवं चालक से संबंधित सभी जानकारी शीघ्र मिल जाएगी एवं उसी समय चालन का प्रिंट भी दिया जाएगा। एनआईसी द्वारा ई-चालान का साफ्टवेयर बनाया गया है। प्रारंभिक चरण में यह मशीन सभी एआरटीओ एवं चैक पोस्टों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App