गुपचुप बेच दी जमीन

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

शिमला  — छोटा शिमला के फ्लावर डेल में स्थित हिमुडा कालोनी की जमीन निजी पार्किंग के लिए बेच दी। हिमुडा ने अपनी जमीन का कुछ भाग एक निजी पार्किंग पार्टी को पार्किंग के लिए बेचा है, लेकिन यहां देखने योग्य बात यह है कि हिमुडा की बेची गई इस जमीन तक गाड़ी जाती ही नहीं है। यहां तक कि इस कालोनी में पंजीकृत हिमुडा रेजिडेंट्स एसोसिएशन बनी हुई है, परंतु हिमुडा ने अपने रेजिडेंट्स की पार्किंग का ख्याल न करके किसी बाहरी व्यक्ति को जमीन बेच दी है। हिमुडा रेजिडेंट्स एसोसिएशन में हिमुडा विभाग के खिलाफ भारी रोष है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वदेव भारद्वाज ने आरोप लगाया कि  कालोनी में रहने वाले लोगों से बिना पूछे हिमुडा के अधिकारियों ने जमीन बेच दी। गौरतलब है कि हिमुडा ने अपनी इस जमीन को बेचने का अखबारों में विज्ञापन तक नहीं दिया और अपने स्तर पर ही जमीन को बेच दी। जब इस संदर्भ में हिमुडा अधिकारियों से बात की गई तो वे कोई भी ठोस जवाब नहीं दे पाए। विश्व देव भारद्वाज का कहना है कि हिमुडा के रेजिंडेट्स को हिमुडा के इस कारनामे का आरटीआई द्वारा पता चला है । उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि जिस जगह के लिए रास्ता ही नहीं है, वहां के लिए पार्किंग की अनुमति किस आधार पर दी गई और इस बाबत उन्होंने रेजिडेंट एसोसिएशन को क्यों सूचित नहीं किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App