गेहूं की बिजाई का समय बिलकुल सही

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

 भरमौर — सूखे की मार के चलते गेहूं की बिजाई में देरी होने के बावजूद मौसम अभी भी इसके अनुकूल है। कृषि विभाग से किसानों से आह्वान किया है कि समय रहते अब गेहूं की बिजाई कर लें। भरमौर स्थित कृषि विभाग के वस्तु विशेषज्ञ ईश्वर चंद ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में समय पर बारिश न होने के चलते गेहूं की बिजाई का कार्य प्रभावित होकर रह गया था। उन्होंने कहा कि हाल ही में यहां हुई बारिश के चलते अब भी यहां पर गेहूं की बिजाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में किसानों को फसलों से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाने के लिए 16 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कृषि की नवीनतम तकनीकों से भी किसानों को रू-ब-रू करवाया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को कृषि विवि में भ्रमण और प्रशिक्षण के लिए भी भेजा जाएगा। उन्होंने किसानों से जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाने का भी आह्वान किया है। साथ ही फसल को कृषि बीमा योजना से जोड़ने में भी आगे आने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के हल के लिए विभाग की ओर से समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में हाल ही में गोसन गांव में भी शिविर का आयोजन कर किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। एसएमएस ने कहा कि किसानों को इलेक्ट्रिक फेंसिंग के लिए विभाग की ओर से 80 फीसदी सबसिडी सरकार के माध्यम से प्रदान की जा रही है। जिसमें 20 फीसदी शेयर किसान का रहता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भरमौर क्षेत्र में एक किसान ने खेत में इस प्रकार की बाड़ लगाई है, जबकि पांच अन्यों के मामलों को भी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान भरमौर स्थित विभागीय कार्यालय में आकर आवेदन कर सकता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के किसी भी कार्यालय में किसान अपनी समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App