गैस सिलेंडर सबसिडी को तरसे लोग

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

नौहराधार— राजगढ़ गैस एजेंसी से जिन क्षेत्रों के लिए आपूर्ति हो रही है वहां के लोगों को गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सबसिडी समय पर नहीं मिल रही है, जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति रोष पैदा हो गया है। राजगढ़ गैस एजेंसी से रेणुका क्षेत्र के नौहराधार तहसील की करीब 12 पंचायतों में भी आपूर्ति होती है, जिसमें करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है और राजगढ़ की भी करीब 30 से ज्यादा पंचायतें इस गैस एजेंसी में शामिल हैं, जिससे लाखों लोग लाभान्वित होते हैं। इसमें बहुत कम लोगों को कई महीने से सबसिडी नहीं आई है। लोगों ने भी अब सबसिडी का मोह छोड़ दिया है। सबसिडी छोड़ने वालों में से ऐसे भी कई लोग हैं जिन्होंने कई अरसे से सबसिडी के दर्शन नहीं किए हैं। यानी गैस के उपर मिलने वाली सबसिडी के पैसे खातों में नहीं आए हैं। घंडूरी के राजेश ठाकुर, कमलराज, सुरेंद्र, सिंह, मनोज, जुगल किशोर, हरिंद्र, दौलत राम, जितेंद्र सिंह, मोहर सिंह, राकेश कुकर, हुक्कम चंद, सतीश कुमार आदि ने कहा कि गैस की सबसिडी के पैसे बहुत कम आते हैं। कभी आते हैं कभी नहीं आते हैं। इन लोगों ने बताया कि हमने कई बार इस बारे में विभाग को बताया है, लेकिन हमारी समस्या जैसे की तैसी है। एक तरफ तो पहले ही हम लोग दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे गैस के दामों से आसमान छू रहा है। दूसरी तरफ विभाग सबसिडी को लोगों के खातों में नहीं डाल रहे हैं जो निंदनीय है। यही नहीं जो दस्तावेज विभाग के द्वारा मांगे गए थे वह करवा दिए हैं फिर भी सबसिडी समय पर नहीं डाली जाती है। लोगों का विभाग के प्रति यह भी मलाल है कि जो सरकार व विभाग द्वारा आपूर्ति के लिए समय निर्धारित किया गया है। उस निर्धारित समय पर कभी भी सिलेंडर नहीं पहुंचते है और जब विभाग को फोन किया जाता है कोई भी कर्मचारी फोन को रिसीव नहीं करता, क्योंकि लोग निर्धारित समय पर मुख्य स्टेशन पर पहुंचते है और शाम तक गाड़ी का इंतजार करते रहते हैं। अंत में खाली सिलेंडर लेकर वापस घर लौटना पड़ता है। इसलिए जब पता करने के लिए फोन किया जाता है तो कोई फोन रिवीज नहीं होता। उधर, जब इस समस्या को लेकर राजगढ़ बात करनी चाही तो फोन रिसीव नहीं किया गया तथा मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App