ग्रामीणों के आगे विभाग बेबस

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

 अंब — उपमंडल अंब तहत ज्वार पंचायत के लाहड़ गांव में शराब का ठेका खुलने पर चल रहे विवाद को लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की ग्रामीणों की साथ बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने इस बात को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज करवाई कि उनके बार-बार विरोध करने के बाद भी विभाग शराब के ठेके को यहां से स्थानांतरित नहीं कर रहा है। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में सर्वसम्मति से शराब के ठेके को यहां से हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग को अपने इस निर्णय से अवगत करवा दिया है और कहा है कि दो दिनों के अंदर ठेके को यहां से स्थानांतरित करके पुरानी जगह पर स्थापित कर दिया जाए। हालांकि आबकारी एवं कराधान विभाग अंब के ईटीओ सहित विभाग के आला अधिकारियों ने शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के आगे विभाग की एक न चली। मालूम हो कि ग्राम पंचायत ज्वार के लाहड़ गांव के ग्रामीण यहां शराब का ठेका खुलने का पिछले काफी दिनों से विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों ने गत सोमवार को भी एसडीएम अंब बच्चन सिंह को करीब सौ लोगों का हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंपकर लाहड़ में शराब का ठेका खोलने का विरोध किया था और प्रशासन से मांग की थी कि स्थानीय लोगों की परेशानियों को देखते हुए यहां ठेका न खुलने दिया जाए। उनका कहना था कि उक्त शराब का ठेका आबादी और मेन रास्ते से बिलकुल सटा हुआ है। इस रास्ते से हर समय महिलाओं व बच्चों का आगागमन लगा रहता है। जो उनपर विपरीत असर डाल  सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App