घुमारवीं में चार दिन से पानी नहीं

By: Nov 15th, 2017 12:10 am

 घुमारवीं — कंदरौर से हमीरपुर तक बनने वाला डबललेन का कार्य करने वाली कंपनी ने घुमारवीं बाजार में खुदाई के दौरान पानी की मेन पाइप तोड़ दी है, जिससे शहर में चार दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को टैंकरों से पानी मंगवाकर खरीदना पड़ रहा है। पानी न आने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक कंदरौर से हमीरपुर तक डबललेन का कार्य किया जा रहा है। इन दिनों घुमारवीं बाजार में काम चल रहा है, जिससे पानी की मेन पाइप टूट गई है। इससे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। पानी न मिलने के कारण लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। विदित रहे कि  कंपनी के कर्मियों ने काम करते समय पहले भी इस पाइप लाइन को तोड़ा था, तो उस समय भी कई दिनों तक शहर के लोग पानी के लिए तरस गए थे। घुमारवीं बाजार में खुदाई करके सड़क को चौड़ा करने का कार्य कर रही थी कि बीच में पानी की मेन पाइप को भी जेसीबी से कई जगह से टूट जाने के कारण पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ गई है  तथा लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। हालांकि स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन के आधिकारियों की गाडि़यां भी दिन भर इसी सड़क पर से गुजर रही हैं, पर किसी को भी सड़क पर बह रहा पानी नजर नहीं आ रहा है। पानी की पाइपें टूटी होने के कारण लोगों के घरों में पहुंचना पानी सड़कों पर ब्यर्थ बह रहा है। पानी की पाइपों को ठीक करने के लिए न ही कंपनी के नुमांइदें तथा न ही संबंधित विभाग कोई जहमत उठा रहा है, जिससे दिन-प्रतिदिन लोगों की समस्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि मसले को लेकर लोगों ने संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से बात की तो उनका ढुलमुल रवैया ही सामने आ रहा है। स्थानीय लोगों में रमजान, विशाल भारद्वाज, विशाल चौहान, विशाल सोनी, नरेंद्र ठाकुर, अनिल कुमार, दलजीत ठाकुर व रवि ठाकुर सहित अन्य ने बताया कि  विभाग सदैव लोगों की चिंता से मुक्त रहता है। लोग बरसात के मौसम में भी टैंकरों के माध्यम से पानी लाने को मजबूर रहते हैं तथा अब विभाग टूटी हुई पाइपों को जोड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।  उधर, एक्सईएन अरविंद सूद ने बताया कि मामला ध्यान में आ गया है। शीघ्र ही पाइप लाइनों को ठीक करके पानी सुचारू रूप से कर दिया जाएगा। वहीं, एसडीएम अनुपम ठाकुर ने कहा कि संबंधित विभाग से बातचीत कर के समस्या का शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए जाएंगे। उधर,  कंपनी के प्रबंधक जसवाल ने कहा कि कंपनी कार्य करते समय पूरा ध्यान रख रही है। फिर भी कहीं ऐसा हुआ है, तो उसे ठीक करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App