चुनावों में दूसरे राज्यों की तरह हिंसक होने लगा हिमाचल

By: Nov 9th, 2017 12:15 am

लगातार सामने आ रही वारदातें, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल 

शिमला— शांत कहे जाने वाला हिमाचल भी अब चुनावों के दौरान हिंसा में झुलसने लगा है। चुनावों के दौरान राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता में भिड़ंत पहले बाहरी राज्यों की सुनी जाती थी, लेकिन अब हिमाचल में भी ऐसा होने लगा है। भटियात, जोगिंद्रनगर, बड़सर और प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों में हिसंक वारदातों से यह साफ हो गया है कि हिमाचल अब पहले वैसा नहीं रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को बड़सर के कुछ इलाकों में माहौल तनावपूर्ण रहा। यहां कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता महारल व सठवीं में आपस में भिड़ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक कांग्रेसी कार्यकर्ता को भ्रामक प्रचार की प्रतियां बांटते पकड़ा गया, जिससे दोनों ओर से कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दूसरी ओर जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पर मंगलवार देर रात नकाबपोशों द्वारा जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। हमले में प्रत्याशी तो सुरक्षित बच गए, लेकिन उनकी कार का शीशा टूट गया। ऐसा ही हिंसा के मामले भटियात व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में सामने आए हैं। यानी कि अब हिमाचल भी अब बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों की राह पर चल पड़ा है। इन राज्यों की तर्ज पर चुनावों के दौरान यहां भी हिंसक वारदातें होने लगी हैं। हालांकि हिमाचल में बूथ कैप्चरिंग जैसी वारदातें नहीं होती हैं, लेकिन यहां पर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। साल 2012 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो राज्य में चुनावी हिंसा के 14  मामले राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए थे। हालांकि इस दौरान बूथ कैप्चरिंग की कोई घटना सामने नहीं आई थी, वहीं इस दौरान गैर कानूनी तौर पर हथियार रखने का भी एक मामला दर्ज किया गया था। इसी कड़ी में बीते चुनावों के दौरान 161 मामले में एक्साइज एक्ट के दर्ज किए गए थे, वहीं इस बार भी इस तरह की वारदातें प्रदेश में सामने आ रही हैं। पुलिस विभाग चुनावों के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में उचित सुरक्षा व्यवस्था करने का दावा कर रहा है। विभाग के अनुसार सभी क्षेत्रों में उचित संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, इसके अलावा ज्यादा संवेदनशील क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, फिर भी हिंसक मामले सामने आ रहे हैं।

अब तक 285 शिकायतें

शिमला— राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित बुधवार को 12 नई शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें चंबा जिला से चार, मंडी से एक, हमीरपुर से चार, बिलासपुर से दो तथा शिमला जिला से एक शिकायत शामिल है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास आदर्श चुनाव आचार संहिता की अब तक कुल 285 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 273 का निपटारा कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App