चूडि़यां पहन नहीं बैठा पाक

By: Nov 19th, 2017 12:03 am

श्रीनगर —जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने फिर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के पीओके वापस लेने के बयान पर नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि परमाणु बम से लैस पाकिस्तानियों ने क्या चूडि़यां पहन रखी हैं? उन्होंने शनिवार को एक जनसभा में भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने एक पाकिस्तान बनाया और अभी भारत के कितने और टुकड़े करेंगे? फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि हां, मैंने यह कहा था कि पीओके उनका (पाकिस्तान) है। क्या उन्होंने (पाकिस्तान) चूडि़यां पहन रखी हैं? उनके पास भी परमाणु बम हैं। क्या आप चाहते हो कि हम उनके हाथों मारे जाएं? आप महलों में बैठे हैं। सीमा पर रहने वाले गरीब आदमी के बारे में सोचिए, जो रोज बमबारी के शिकार होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में बीजेपी के नेता मुसलमानों को धमका देते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदोस्तान तुम्हारे बाप का नहीं है। किसी को आप जोर-जबरदस्ती वोट देने के लिए नहीं कह सकते हैं। इसी जोर-जबरदस्ती के बल पर आपने एक पाकिस्तान तो बना लिया, अभी और कितने टुकड़े करोगे। कहां-कहां करोगे? बता दें, पिछले कुछ दिनों में ऐसा तीसरी बार है, जब फारुख अब्दुल्ला पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बता चुके हैं। कुछ दिन पहले ही फारुख अब्दुल्ला ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास उड़ी सेक्टर में कहा था कि आखिर कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि पीओके हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 साल बीत गए हैं। वह पाकिस्तान है और यह हिंदुस्तान है। 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके हैं। आज कहते हैं कि पीओके हमारा हिस्सा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App