चैकअप को भूल जाओ सिफारिश

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

मंडी — जोनल अस्पताल मंडी में अगर आपको शिकायत रहती है कि आप लंबी कतार में खड़े हैं और कोई सिफारिशी आपसे पहले चैकअप करवा लेता है तो यह दिक्कत आने वाले समय में दूर हो जाएगी। जोनल अस्पताल को पेपरलेस करने और मरीजों को सुविधा देने के लिए नई कवायद पर काम चल रहा है। कुछ ही समय बाद मंडी अस्पताल में हर संबंधित मरीज की ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) के बाहर ही पर्ची बनेगी। इसके अलावा अस्पताल में एक सेंट्रल पर्ची सिस्टम रहेगा। इसमें पर्ची बनते ही संबंधित ओपीडी के डाक्टर के पास ऑनलाइन ही मरीज का क्रमांक नंबर चला जाएगा। इसमें जो मरीज पहले पर्ची बनाएगा, उसका  ऑनलाइन नंबर भी डाक्टर के पास पहले कतार में आएगा। इसके अलावा खास बात यह भी है कि यदि कोई पहले से ही जोनल अस्पताल का मरीज है तो डाक्टर के पास मरीज की मेडिकल हिस्ट्री एक ही क्लिक पर खुल जाएगी। मसलन यदि कोई मरीज किसी अस्पताल में पर्ची बनाता है तो उसके जो नाम डाक्टर के पास ऑनलाइन जाएगा उस पर क्लिक करते ही डाक्टर के पास पूरा रिकार्ड आएगा कि मरीज पहले किन-किन बीमारियां से ग्रस्त है। इसके साथ ही इस नई गतिविधि को ‘मेरा अस्पताल’ नाम की नई ऐप से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते यह कार्य फिलहाल शुरू नहीं हो पा रहा है, लेकिन इसका कार्यान्यवन शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस योजना के लिए 20 लाख रुपए का बजट आया था, जिसे केबल नेटवर्क बिछाने और कम्प्यूटर सिस्टम पर खर्च किया जा चुका है। हालांकि अब सरकार की ओर से कुछ नई योजनाएं भी शुरू की जा रही हैं। ऐसे में इस योजना को दूसरी नई योजाओं के साथ जोड़ने पर मंथन चला हुआ है और इसके बजट को रिवाइज किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App