चौदह पंचायतों को दांत दिखा रहा विभाग

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

सिहुंता — प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुंता में गत छह माह से दंत चिकित्सक का पद रिक्त होने से चौदह पंचायतों के हजारों लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। दंत चिकित्सक न होने से लोगों को मजबूरन महंगे खर्च पर निजी क्लीनिक या कई किलोमीटर दूर समोट, चुवाड़ी या शाहपुर का रुख करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से दंत चिकित्सक के रिक्त पद को जल्द भरकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। कस्बावासियों आेंकार सिंह चौहान, रिंकू मेहरा, कुशल गर्ग, कृष्ण देव, ओम प्रकाश व मुंशी राम आदि ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुंता में तैनात दंत चिकित्सक के पीजी हेतु शिमला चले जाने से कक्ष पर ताला लटककर रह गया है। जिस कारण दंत रोग संबंधी समस्या के निदान हेतु उन्हें मजबूर निजी क्लीनिकों या दस से तीस किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक हानि के साथ-साथ समय की चपत भी लग रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चौदह पंचायतों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। उधर, बीएमओ भटियात डा. संजय गुप्ता का कहना है कि दंत चिकित्सक के रिक्त पद की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व सरकार को दी जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App