छह आतंकी हलाक

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, वायुसेना का गरुड़ कमांडो शहीद

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिला में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी जकीर-उर-रहमान लखवी का भानजा भी शामिल है। लखवी 2008 के मुंबई हमलों का आरोपी है और पाकिस्तान में रहता है। मुठभेड़ में वायु सेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया है और दो जवान घायल हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने हाजीन क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया। आपरेशन में राष्ट्रीय रायफल्स की 13वीं बटालियन, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। गौर रहे कि श्रीनगर के बाहरी इलाके जाकूरा हजातबल में शुक्रवार को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने के बाद से ही घाटी के कई जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए यहां के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां भी लगाई गई हैं, वहीं दूसरी तरफ घाटी में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए श्रीनगर के स्कूल-कालेज भी बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा कश्मीर विश्वविद्यालय में भी शैक्षिक कार्यों को स्थगित रखा गया है। घाटी के हालातों को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

दो आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर — बड़गाम जिला में पुलिस ने बड़े हमले की साजिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App