छात्रों को आईटीएस पर टिप्स

By: Nov 18th, 2017 12:05 am

फतेहपुर, बडूखर —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुरघाड़ के तहत राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के सहयोग से आईटीएस व सुरक्षा के विषयों पर वोकेशनल शिक्षा प्राप्त कर रहे कक्षा नौवीं, दसवीं व 11वीं के विद्यार्थियों को आईटीएस व सुरक्षा के बारे में टिप्स दिए गए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद वर्धक विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपरोक्त विषयों पर टिप्स देने पहुंचे नोबल कम्युनिटी फाउंडेशन के चेयरमैन मंगल सिंह, प्रोग्राम को-अर्डिनेटर रोहित कुमार व प्रोग्राम प्रबंधक विनोद कुमार ने  बच्चों को आईटीएस व सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को कम्प्यूटर व इंटरनेट के बारे में महत्ता बताई। उन्होंने बच्चों को इन विषयों के बारे मे कई महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम के बारे में भी जागृत किया। इस मौके पर छात्राओं ने अपना हुनर विभिन्न प्रकार के उपक्रमों पर आधारित चार्ट बनाकर दिखाया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने उद्योगों व कम्प्यूटर के रखरखाव सुरक्षा व उनके सही ढंग से संचालन के नए तरीके सुझाए। इस अवसर पर स्कूल प्रवक्ता पूजा चौधरी व दिनानंद  ने छात्राओं को आईटीएस व सुरक्षा विषयों  के बारे में पूर्ण जानकारी दी। यह भी बताया कि गांव में कैसे लघु इकाइयों को चलाया जा सकता है। इन इकाइयों के प्रबंधकीय ढांचे पर भी बात की गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों सहित स्कूल का अन्य स्टाफ  भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App