छात्रों ने निहारा विशाल मेगा मार्ट

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

 ऊना — राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में चल रहे बीवॉक कोर्स रिटेल विषय के विद्यार्थियों ने शनिवार को विशाल मेगा मार्ट मॉल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसमें छात्र-छात्राओं ने रिटेल प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। प्रबंधक संजय शर्मा ने मॉल में होने वाले कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कस्टमटर को डील करना, सामान खरीदने से लेकर बिल बनाने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मॉल में आम आदमी से हर जुड़ी हर वस्तु बढि़या क्वालिटी में उपलब्ध है, जो कि उचित दामों पर उपभोक्ताओं को दी जाती है। उन्होंने बताया कि विशाल मेगा मार्ट में एक ही छत के नीचे घरेलू यूज की सभी आइट्म उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कैशलैस की भी पूरी व्यवस्था मॉल में उपलब्ध है। खरीदारी करने के बाद डिजिटल पेमेंट के बारे में विद्यार्थियों प्रैक्टिल जानकारी दी। वाकेशनल कोर्स के नोडल अधिकारी प्रो. स्वर्ण सिंह ने बताया कि समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण करवाए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों को प्रैक्टिकली ज्ञान भी होता रहे। इस अवसर पर ट्रेनर मीनाक्षी शर्मा, महक राणा, रुचिका, प्रदीप, शिवानी, दीक्षा, अनु बाला, अंजली शर्मा, अनीता, पल्लवी, अनमोल, कामिनी, शिवानी, कुलविंद्र कौर, रीमा, रविंद्र सिंह, शालू, स्वीट, परमिंद्र भाटिया, अंकित कुमार, रविंद्र, वीना देवी, मनी सहित अन्य उपस्थित थे।

ग्राहकों को 20 से 25 प्रतिशत छूट

प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि विंटर सीजन शुरू होते हुए शोरूम में विंटर उत्पाद की भरमार है। ग्राहक अपनी मनपसंद विंटरबीयर कपड़ों की खरीद की जा सकती है। विंटर सीजन में ग्राहकों को 20 से 25 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App