छात्र कर्ण अग्रवाल‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षक’

By: Nov 17th, 2017 12:03 am

बद्दी— शिक्षा विभाग के प्रदेश स्तर पर आयोजित चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बद्दी के बीएल पब्लिक स्कूल के छात्र कर्ण अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का खिताब हासिल किया है। करण को इसके साथ ही दिसंबर में होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी चयनित कर लिया गया है। बीएल स्कूल बद्दी के छात्र कर्ण ने अध्यापक कार्तिक शर्मा व सहयोगी आकाश अग्रवाल तथा विशाल की मदद से बद्दी का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या कामिनी शर्मा ने करण को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। कर्ण ने विश्व के सबसे ज्वलंत मुद्दे औद्योगिक प्रदूषण के नुकसानदायक प्रभाव पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट को हिमाचल के 11 जिलों से पहुंचे 800 बच्चों में सर्वश्रेष्ठ साबित किया है, जिसके परिणामस्वरूप उसे सर्वश्रेष्ठ शिक्षक जैसा उत्कृष्ट टाइटल भी मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App