जंगलाभूड़ स्कूल में डांस पर धमाल

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

कालाअंब — औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च पाठशाला जंगलाभूड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह में ग्राम पंचायत बर्मापापड़ी की प्रधान रीता ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक राजेश कुमार द्वारा की गई। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान स्नेहा, दिप्ती, रिशु, रश्मि, नंदिता, सूरज, शिविका, लक्ष्मीकांत, सागर, यशोवर्धन आदि ने एकल गीत, तनीषा व साथियों ने छम छम, शिवेन व साथियों ने इतनी सी हंसी, मुस्कान व साथियों ने फुलकारी, दीप्ती व साथियों ने नगाड़े संग, रिशु व साथियों ने आजा नच ले नच ले, शालिनी व साथियों ने रंगीलो महारे पर नृत्य करके खूब धमाल मचाया। इस दौरान जतिन व उसके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया फनी डांस आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान मुख्यातिथि रीता ठाकुर ने शिक्षा व खेल सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में शीतल पंवार, चंद्रकांत, सुनीता, प्रवीण शर्मा, हर्ष, वंदना, रश्मि, गीताजंलि, यशु देवी, स्नेहा शर्मा, शिखा शर्मा, विशाखा शर्मा, सोनाक्षी तोमर, कनुप्रिया, आरती, शालिनी शर्मा व प्रवेश शर्मा को अकादमिक अवार्ड, बेहतर उपस्थिति के लिए बैष्णवी शर्मा, सोनाक्षी, अनुष्तर व नैंसी रही। विज्ञान मेले में अव्वल रहे प्रणव शर्मा, सक्षम शर्मा, गौरव, मुस्कान चौहान, स्नेहा शमा, बैष्णवी शर्मा, सोनाक्षी तोमर, शिखा शर्मा व विशाखा शर्मा को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कला उत्सव में अव्वल रहे स्नेहा शर्मा, गीतांजलि पंवार, जतिन शर्मा, लक्ष्मीकांत चौहान, अभिषेक शर्मा, दिपाला, देविंद्र, प्रणव शर्मा व अकरम खान, मेहंदी स्पर्धा में अव्वल रही हर्षवर्धना व रश्मि, कार्ड मेंकिंग में गीतांजलि व मंजुला, भाषण स्पर्धा में अव्वल रही कनुप्रिया व मोनिका, रंगोली स्पर्धा में अव्वल रही शिखा व विशाखा, हर्षवर्धना व सूरज द्वितीय, दिप्ती एवं नैंसी, यशु एवं गीतांजलि को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, होशियार सिंह, घनश्याम व धर्मपाल सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App