जमीन की तलाश में आईटी पार्क हवा

By: Nov 1st, 2017 12:15 am

दो पार्क के लिए गगल एयरपोर्ट-धर्मशाला के जदरांगल में देखी जमीन नहीं हुई फाइनल

धर्मशाला — प्रदेश को टेक्नोलॉजी में विकसित करने के लिए दो नए आईटी पार्क बनाए जाने का प्रोपोजल बनाया गया था, लेकिन धर्मशाला का आईटी पार्क अब तक जमीन की तलाश में हवा में ही झूल रहा है। आईटी पार्क बनने से युवाओं के लिए नौकरियों के द्वार भी नहीं खुल पाए हैं। धर्मशाला आईटी पार्क के लिए जदरांगल और गगल एयरपोर्ट के पास जमीन देखी गई, लेकिन अब तक फाइनल नहीं हो पाई है। प्रदेश में लंबे समय से दो नए आईटी पार्क स्थापित करने के प्रोपोजल बनाए गए हैं। इसमें शिमला के कुसुम्पटी और धर्मशाला में आईटी पार्क बनाने का खाका तैयार किया गया है। एसडीए कांप्लेक्स और बालूगंज में पहले से ही दो आईटी पार्क चल रहे हैं। दो नए आईटी पार्क बनने से प्रदेश में चार पार्क बनने थे। राज्य में दो नए आईटी पार्क बनने से प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलना था। केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्रालय का सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया एसटीपीआई इन आईटी पार्क को स्थापित करेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध करवाई जानी थी, लेकिन आईटी पार्क के लिए धर्मशाला में जमीन ही उपलब्ध नहीं हो पाई। धर्मशाला के चामुंडा मंदिर के पास जदरांगल में भूमि का चयन किया गया था, जिसमें कई साल तक आईटी पार्क का साइन बोर्ड लटका रहा। आईटी पार्क के बोर्ड से आगे कोई भी मामला बढ़ता हुआ नजर नहीं आया। आईटी पार्क को प्रदान की गई भूमि पर अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी का बोर्ड लटका दिया गया है, जबकि आईटी पार्क धर्मशाला का साइन बोर्ड गगल एयरपोर्ट के साथ लगते क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन उद्योग विभाग को नई प्रोपोज्ड भूमि को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक रूप से स्थानांतरण व अन्य प्रक्रिया की जानकारी नहीं मिल पाई है।

मिलना था रोजगार

धर्मशाला के आईटी पार्क के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश अभी भी अंदरखाते जारी है। एसटीपीआई शिमला के एसडीए कांप्लेक्स और बालूगंज में पहले ही दो आईटी पार्क चल रहे हैं। इनमें 13 आईटी कंपनियों के दफ्तर हैं, जिनमें हिमाचल के करीब 400 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है।  धर्मशाला में आईटी पार्क मिलने से न जाने कितने ही युवाओं को राजगार मिलना था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App