जल्द हटाओ अवैध कब्जे

By: Nov 15th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर  —  बीएसएल जलाशय किनारे रसूखदारों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों व निर्माण संबंधित खबर छपते ही बीबीएमबी प्रबंधन हरकत में आ गया है। बीएसएल परियोजना के चीफ इंजीनियर डा. गुलाब सिंह नरवाल एवं एक्सईएन एमएल कपूर ने बताया कि प्रबंधन को बिना सूचना के ही बीएसएल परियोजना की भूमि की एक तरफा निशानदेही कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल भी मुख्य अभियंता से मिला । मामला ध्यान में लाए जाने पर मुख्य अभियंता ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए, जिस पर एक टीम रोपा पहुंची और कब्जाई भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान कब्जाधारियों को मौके पर बुलाया गया, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। वहीं उच्च अधिकारियों ने अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर तुरंत कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने की सूरत में कब्जाई भूमि पर रखे गए सामान को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं।  यहा बता दें कि 1960-70 के दशक में बीएसएल परियोजना के लिए सरकार द्वारा भूमि का अधिग्रहण करने उपरांत कुछ गैरजरूरी सरप्लस भूमि मूल मालिकों को पैसा जमा करवाने उपरांत वापस लौटा दी गई। वहीं कुछ बीघा अधिकृत भूमि का कब्जा काश्त आजतक बीबीएमबी प्रबंधन अपने नाम से रेवन्यू रिकॉर्ड में दुरुस्त नहीं करवा पाया है, जिसका फायदा उठाकर मूल विस्थापितों के आश्रित अपने नाम पर कब्जा काश्त लगवा ऐसी भूमि कब्जाने में लगे हुए हैं। उधर, चीफ इंजीनियर डा. गुलाब सिंह नरवाल सहित इंजीनियर एमके कपूर अधिशाषी अभियंता बीबीएमबी ने कहा है कि मिलकीयत भूमि पर गलत तरीके से कागजों में हेराफेरी और मिलीभगत कर हड़पने वालों के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App