जीएवी कांगड़ा ओवरआल चैंपियन

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

अंडर-14 एथलेटिक्स-कल्चरल में बाजी मार कब्जाई ट्राफी

धर्मशाला— तीन दिवसीय अंडर-14 एथलेटिक्स एवं कल्चरल ब्वायज एंड गर्ल्ज चैंपियनशिप का गुरुवार को धर्मशाला में समापन किया। अंडर-14 प्रतियोगिता में जीएवी कांगड़ा को  ओवरआल चैंपियन के खिताब से नवाजा गया। गरुवार को सिंथेटिक मैदान में लांग जंप, हाई जंप और रिले रेस के फाइनल मुकाबले भी आयोजित किए गए। लांग जंप गर्ल्ज में जीएसएस करडियाणा  प्रथम, जीएसएस सरोत्री द्वितीय, ब्वायज में जीएमएस बाघनी प्रथम व जीएसएसएस डाह कुल्हाड़ा द्वितीय स्थान पर रहे। हाई जंप गर्ल्ज में प्रथम स्थान पर ग्रीन फील्ड नगरोटा बगवां, द्वितीय स्थान पर एनपीएस नूरपुर, ब्वायज में प्रथम स्थान पर एनपीएस नूरपुर, द्वितीय स्थान पर जीएसएस सलियाणा ने कब्जा जमाया। रिले रेस गर्ल्ज में प्रथम स्थान पर जीएवी कांगड़ा, द्वितीय स्थान पर एनपीएस नूरपुर रहे। इस समापन समारोह पर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा दीपक किनायत ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही ओवर आल विजेता जीएवी कांगड़ा को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपनिदेशक दीपक किनायत ने बच्चों को खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने विजेता रही टीमों को बधाई दी और प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडि़यों से कहा कि किसी भी खेल में भाग लेना एक बड़ी बात होती है। हार व जीत कामयाबी के दो पहलु हैं। कई बार खिलाड़ी हार से सबक लेकर बुलंदियों को छूता है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App